भारतीय सरकार द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में सभी प्रकार की जांचों व दवाओं समित दी जा रही मुफ्त चिकित्सा…

उत्तराखंड वाणी/बॉबी
देहरादून के कारगी कन्हैया विहार में खुल गया है भारतीय सरकार द्वारा प्रमाणित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। जहां पर सभी प्रकार की जांचे, चेकअप के साथ की जाती है और दवाएं भी मुफ्त दी जाती है जो बच्चो से लेकर बुजुर्ग तथा अन्य सभी के लिए निशुल्क है। हेल्थ सेंटर में दून चिकित्साल्य के वरिष्ठ डॉक्टर राकेश खंडूरी जो मरीजों को दे रहे अच्छा उपचार। वही आज मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर राकेश खंडूरी ने बताया की वह दो साल से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में मरीजों को देख रहे है जहां पर सभी प्रकार के मरीजों का उपचार किया जाता है मुफ्त जांचों के साथ और चर्म रोग से संबंधित बीमारियो का भी इलाज किया जाता है साथ ही गर्भवती महिलाओ के लिए सभी जांचे दवाई के साथ बिल्कुल मुफ्त है और हर प्रकार की सुविधा उपलध है केवल डिलीवरी के अलावा। वही दूसरी तरफ चिकित्सा केंद्र की ए एन एम निर्मला बिष्ट ने बताया की हमारे केंद्र में 0 से लेकर 16 वर्ष तक के सभी बच्चो का मुफ्त टीकाकरण किया जाता है साथ ही सभी खून की जांचों की पूरी प्रोफाइल मुफ्त होती है और सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक ओपीडी चलती है। साथ ही वार्ड नo.78 आजाद कॉलोनी की आशा सफिया नूर ने मीडिया से बात करते हुए बताया की वो 2006 से आशा की फील्ड में कार्यरत है और वो मीडिया के माध्यम से उन सभी लोगो को मार्गदर्शित करना चाहती है जिन लोगो को सरकारी लाभ के बारे में ज्ञान नही उन गर्भवती महिलाओ को संदेश देना है जो आज के युग में भी घरों में डिलीवरी करा लेती है जो मां और बच्चे दोनो के लिए खतरे से खाली नहीं होता जबकि सरकार ने खासकर गर्भवती महिलाओ के गर्भावस्था से लेकर डिलीवरी तक की हर सुविधा को मुफ्त कर दिया है। इसलिए उनका उद्देश्य है लोगो को इन सभी सुविधाओं के बारे में मार्गदर्शित करना और सभी वर्गो के लोगो को लाभान्वित करना।